आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर दागा ग्रेनेड, दो पुलिसकर्मी घायल

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 04:20 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा पुलिस स्टेशेन पर गुरुवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले के बाद आतंकी वहां से भाग निकले। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को पकडऩे के लिए सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। अधिकारियों के अनुसार आज सुबह लगभग 10.45 बजे आतंकियों ने पुलवामा जिला मुख्यालय के पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड थाना परिसर के भीतर गिरा और एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें वहां मौजूद दो पुलिसकर्मी कांस्टेबल अदनान अहमद और अली मोहम्मद जख्मी हो गए। 


इस दौरान विस्फोट के तुरन्त बाद थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने घायल साथियों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करते हुए हमलावारों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी, धमाके के दौरान मची अफरा-तफरी का फायदा लेकर वहां से भागने में कामयाब रहे। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हालात का जायजा लेते हुए आतंकियों के िखलाफ  एक विशेष अभियान चलाने का रणनीति को तय किया। पुलिस और सी.आर.पी.एफ . के जवानों ने पुलवामा के विभिन्न हिस्सों में आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रखा है। दोनो घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल पुलवामा में दाखिल कराया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News