पुलिस कैंप पर आतंकी हमला, 3 नागरिक घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 11:46 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में बुधवार देर शाम को आतंकियों ने पुलिस कैंप पर हमला किया। आतंकियों ने एस.ओ.जी. कैंप में पुलिस और सी.आर.पी.एफ  के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया। शोपियां जिला के इमाम साहब इलाके में आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका जिससे कैंप के बाहर सडक़ पर ही धमाका हो गया। इसकी चपेट में आकर 3 स्थानीय नागरिक घायल हो गए है।


इससे पहले आज शोपियां में ही एक बैंक के एटीएम गार्ड से दो अज्ञात लोगों ने राइफल छीनने की कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका लेकिन इसके बावजूद चौकस गार्ड ने अपनी 12 बोर की राइफल को नहीं छोड़ा। शोपियां में बैंक लूटने की वारदात के बाद इलाके में आतंकियों की छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान भी चला रखा था। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें लश्कर और हिज्बुल के स्थानीय आतंकी शामिल हो सकते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News