त्राल में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 9 जवान घायल

Saturday, Jun 23, 2018 - 11:39 AM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने शुक्रवार को हथगोले से हमला किया जिसमें नौ सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। सरकारी सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण कश्मीर से 35 किलोमीटर दूर त्राल में आतंकवादियों ने उस समय हमला किया जब सुरक्षाकर्मी गश्त पर थे। हमले में कुल नौ सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं जिसमें से पांच केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान हैं। 

सूत्रों के अनुसार, आतंकवादियों ने चौक त्राल पर सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर हथगोला फेंका। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हथगोले के बाद इलाके में गोलियां चलने की आवाज भी आईं जिसकी गूंज पूरे शहर में सुनाई दी। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। 

गौरतलब है कि मंगलवार को त्राल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे और शुक्रवार को वहां लगातार तीसरे दिन सन्नाटा पसरा हुआ है।

Monika Jamwal

Advertising