आतंकियों ने चेकिंग प्वाइंट पर फेंका ग्रेनेड, हिज्बुल के कमांडर की कब्र तोडऩे पर भडक़ा बवाल

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 07:58 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सी.आर.पी.एफ . और पुलिस के चेकिंग प्वाइंट पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हालांकि, ग्रेनेड पास के बगीचे में जा गिरा और वहां विस्फोट हो गया। इस घटना के बाद पुलिस और सी.आर.पी.एफ . की टीम ने घटना स्थल पर गश्त लगाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही हमलावरों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। यही नहीं, एक अन्य मामले में पुलवामा जिले में बुधवार को हिज्बुल मुजाहिदीन के एक कमांडर की कब्र तोड़े जाने के बाद विरोध प्रदर्शन भडक़ गया। इलाके के निवासियों द्वारा समीर टाइगर की कब्र के पत्थर को क्षतिग्रस्त किए जाने और कब्रिस्तान के बैनर और झंडे फाड़े जाने के बाद द्रबगाम में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। 

 


प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर कब्र को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक समीर टाइगर को सुरक्षा बलों ने 30 अप्रैल को मुठभेड़ में मार गिराया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News