'जियो' ने किया अपनों का ही मुश्किल जीना

Tuesday, May 30, 2017 - 08:32 PM (IST)

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के जियो ने अपनों का ही जीना मुश्किल कर दिया है। जियो की सर्विस शुरू होने के बाद यूजर्स की तो चांदी हो गई लेकिन इस सर्विस ने बड़ी-बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की हालत खराब कर दी जिसमें मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस टेलिकॉम भी शामिल है।

रिलायंस टेलिकॉम को 25 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्टों में यह तक कहा गया था कि कंपनी 10 से अधिक स्थानीय बैंकों के ऋण भुगतान को करने में असमर्थ रही है और बैंकों ने कंपनी को दिए ऋण को जोखिम की श्रेणी में डाल दिया है। जिसके बाद कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसे दो सौदों से 25 हजार करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। इस राशि का इस्तेमाल वह अपने कजे को उतारने के लिए करेगी। इस वर्ष 30 सितंबर तक 25 हजार करोड़ रुपए कर्ज की अदायगी कर देगी।

क्या जियो और रिलायंस टेलिकॉम होंगे मर्ज?
अब इसके बाद सवाल ये खड़ा होता है कि क्या अनिल अंबानी अपनी कंपनी को बचाने के लिए अपनी वायरलेस टेलिकॉम सर्विस को एयरसेल को या इसकी टॉवर यूनिट को कनाडा की बु्रकफ्रील्ड के हाथों बेंचेंगे या जियो के साथ रिलायंस टेलिकॉम मर्ज होगा। 
 

Advertising