पाकिस्तान के साथ बातचीत का फैसला राजनैतिक: रावत

Saturday, Oct 21, 2017 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्ली: सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन सिंह रावत ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है इसका अंदाजा आतंकियों के हताश होने से लगाया जा सकता है।

रावत ने कहा कि कश्मीर में सरकार की नीतियों का पालन करते हुए सेना वहां की स्थिति में सुधार लाने में जुटी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि घाटी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छापे भी काफी अहम रहे।

जनरल रावत ने कहा कि सेना का जो भी काम मिला है वो उसे सफलतापूर्वक निभा रही है। इस दौरान पाक के साथ बातचीत को लेकर रावत ने कहा कि इस तरह का कोई भी फैसला राजीनैतिक तौर पर किया जाएगा। वहीं चोटी कटवा को लेकर उन्होंने कहा कि चोटी कटवा कांड कोई चुनौती नहीं है। 

Advertising