गहलोत बोले, दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे मोदी

Tuesday, Jan 01, 2019 - 09:38 PM (IST)

जयपुरः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि देश झूठे वादों से आजिज आ चुका है और नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं। गहलोत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पिछले साल दो अप्रैल को आयोजित ‘भारत बंद’ के सिलसिले में दलितों के खिलाफ दर्ज मामलों की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को किसानों की कर्जमाफी के लिए कदम उठाने चाहिए।

मई में लगेगा देश में बदलाव आ गया
गहलोत ने कहा, ‘‘कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे। जल्द ही वह समय आ रहा है। मई तक आपको लगेगा कि देश में बदलाव हो गया है। मोदी जी वापस प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं हैं। देश यह निश्चय कर चुका है। देश झूठे वादों से आजिज आ चुका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आम चुनाव आ रहे हैं, इसलिए हमारी मांग है कि केंद्र सरकार पांच साल की अपनी उपलब्धियां बताएं। सिर्फ कांग्रेस को कोसने से कुछ नहीं होगा।’’

गहलोत ने गिनाए चुनावी वादे
भाजपा के चुनावी वादों को गिनाते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘कर्जा माफ करने, 15 लाख रुपये बैंक खाते में डालने, काला धन वापस लाने, किसानों की आमदनी दोगुनी करने, हर साल दो करोड लोगों को रोजगार देने... इन सब बातों से लोग धोखे में आ गए थे लेकिन अब नहीं आएंगे।’’

देश में केवल दो लोगों का राज
गहलोत ने आरोप लगाया कि देश में केवल (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी और (भाजपा अध्यक्ष) अमित शाह का राज है। उन्होंने कहा, ‘‘देश के अंदर भाजपा का राज नहीं है, यहां तक कि भाजपा और आरएसएस के समर्थकों के मन से यह गलतफहमी निकलती जा रही है... देश में भाजपा का राज नहीं है। देश में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह का राज है। दो लोग राज करेंगे तो देश का क्या होगा आप समझ सकते हैं। देश में घृणा, अविश्वास व संवेदनहीनता का माहौल है।

Yaspal

Advertising