राजस्थान में वसुंधरा सरकार की स्थिति खराब: गहलोत

Thursday, Apr 12, 2018 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला किया है। उन्होंने ​कहा कि राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है जिसके कारण नौकरशाह कोई भी काम करने को तैयार नही है। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ आम जनता मुखर हो गयी है और भाजपा के मंत्री और विधायकों को भारी विरोध का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की स्थिति तो यह हो गयी है कि ब्यूरोक्रेसी में कोई डर के मारे काम करने को तैयार नहीं है ।  

भारत बंद भजपा की नाकामी
गहलोत ने हिंडौन में पूर्व विधायक हजारी लाल जाटव के मकान में आग लगाने की घटना का जिक्र करते हुये कहा कि प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया इसका प्रमाण है कि एसपी कलेक्टर के वाहन घटना स्थल पर मौजूद होते हुए भी पूर्व विधायक का घर जला दिया गया। उन्होंने कहा कि इतनी बडी घटना होने के बावजूद सरकार का कोई प्रतिनिधि तक नही गया जो सरकार के लिए कलंक है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दस अप्रैल को बंद के दौरान जो पुख्ता व्यवस्था की यदि वह दो अप्रैल को की होती तो न तो प्रदेश में हिंसा होती और न ही लोगों के जानमाल का नुकसान होता। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण भारत बंद के दौरान असामाजिक तत्वों ने हिंसा की और अब वह निर्दोष लोगों को जेल में बंद कर रही है। 
 

vasudha

Advertising