बलात्कार मामले में नंबर एक है राजस्थान, केंद्रीय मंत्री बोले- अपराध में नए रिकॉर्ड बना रही गहलोत सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राजस्थान में उसकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध, दलितों के खिलाफ अत्याचार और धार्मिक हिंसा के ‘‘नए रिकार्ड'' बना रही है जबकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए है। भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, ‘‘बलात्कार के मामले में आज राजस्थान नंबर एक है और नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त के मामले में वह दूसरे स्थान पर है।''

राजस्थान से सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रियंका वाद्रा जैसी कांग्रेस की शीर्ष नेता राजस्थान में छुट्टियां मनाने आती हैं लेकिन यहां के बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर एक शब्द नहीं बोलती हैं। शेखावत ने कहा, ‘‘15 अगस्त को जब देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था तब राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले और सब्जियां बेचकर अपना व परिवार का गुजारा करने वाले चिरंजीलाल नाम के एक युवा की अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।''

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले तीन सालों में राजस्थान ने ‘‘भीड़ द्वारा की गई हत्याओं, महिलाओं के खिलाफ अपराध और एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ अपराध के मामले में नया रिकार्ड'' बना दिया है। उन्होंने सवाल किया कि राजस्थान में इतनी बड़ी घटनाएं हो रही हैं और सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मानवाधिकार के पैरोकार कहां है? शेखावत ने कहा कि हाथरस और उन्नाव की घटनाओं को लेकर ‘‘घड़ियाली आंसू'' बहाने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को राजस्थान पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से कुछ दिन राजस्थान में गुजारने की अपील भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News