असम और मिजोरम के बीच चल रहे तनाव पर गहलोत ने जताई चिंता

Sunday, Aug 01, 2021 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने असम और मिजोरम के बीच चल रहे तनाव पर चिंता जताते हुए रविवार को कहा कि केंद्र सरकार को इस समस्या का शीघ्र हल निकालना चाहिए। गहलोत ने ट्वीट किया, “असम और मिजोरम के बीच बना हुआ तनाव गंभीर चिंता का विषय है। देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक राज्य ने अपने निवासियों को दूसरे राज्य में ना जाने के लिए यात्रा परामर्श निकाला हो।''

उन्होंने कहा कि मिजोरम में असम के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज होना एवं दोनों राज्यों की सीमा पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती एवं झड़पें कई गम्भीर सवाल उठाती है।'' गहलोत के अनुसार, “ गृह मंत्री के दौरे के बाद अचानक ऐसे हालात क्यों बने, उस पर राजग सरकार को देशवासियों को विश्वास में लेना चाहिए। केन्द्र सरकार को सभी राजनीतिक दल, एनजीओ आदि का सहयोग लेकर शीघ्र ही देश हित में हल निकालना होगा।''

Hitesh

Advertising