सईद अली शाह गिलानी ने हुरिर्यत से दिया इस्तीफा, मोहम्मद अशरफ ने संभाली कमान

Monday, Mar 19, 2018 - 05:21 PM (IST)

श्रीनगर: तहरीक-ए-हुरिर्यत से कट्टरवादी नेता सईद अली शाह गिलानी ने त्यागपत्र दे दिया है। हुरिर्यत के ही वरिष्ठ नेता मोहम्मद अशरफ सहराय को पार्टी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर स्थित पार्टी आफिस में एक बैठक के दौरान मोहम्मद अशरफ को नया चेयरमैन चुना गया। बैठक में गिलानी भी मौजूद थे।

 

 गिलानी टेरर फंडिंग मामले में एनआईए के निशाने  पर हैं। गिलानी के बड़े बेटे नईम पेशे से सर्जन हैं और छोटा बेटा सरकारी कर्मचारी है। एनआईए गिलानी के बेटों से पूछताछ कर रही है। इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि गिलानी ने इसी बात से मजबूर होकर अपने पद से त्यागपत्र दिया है। पिछले वर्ष 30 मई को एनआईए ने अलगाववादी नेताओं पर आतंकवादी संगठनों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया था।

Punjab Kesari

Advertising