गिलानी ने ठुकराया वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा से मिलने का प्रस्ताव

Saturday, Mar 17, 2018 - 05:10 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर मुद्दे पर बात करने का प्रस्ताव अलगाववादियों ने एक बार फिर से ठुकरा दिया है। वयोवृद्ध कट्टरवादी नेता सईद अली शाह गिलानी ने केन्द्रीय वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा से मिलने से मना कर दिया है। गिलानी के नेतृत्व वाली हुरिर्यत के प्रवक्ता जी ए गुलजार ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हुरिर्यत अध्यक्ष सईद अली शाह गिलानी ने आईबी के अधिकारी द्वारा भारत के साथ वार्ता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और इस तरह के प्रस्ताव को व्यर्थ करार दिया है।


गुलजार ने कहा कि गुरूवार को एक अधिकारी ने दिल्ली और गिलानी के बीच वार्ता का प्रस्ताव पेश किया था पर गिलानी ने चर्चा करने से इन्कार कर दिया। गिलानी के नेतृत्व वाले गुट ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य से हल करने की कोशिश केन्द्र नहीं कर रहा है और इसी कारण से वह केन्द्र से बात नहीं करेंगे। गिलानी ने भारत से कश्मीर में जनमत संग्रह करवाने और कश्मीर से सेना को हटाने की मांग की है।
 

Punjab Kesari

Advertising