गिलानी ने की जम्मू कश्मीर में शराब की बिक्री पर बैन की मांग

Tuesday, Feb 13, 2018 - 01:21 PM (IST)

श्रीनगर: हुरिर्यत के कट्टवादी धडे के नेता सईद अली शाह गिलानी ने मांग की है कि बाकी राज्यों की तरह जम्मू कश्मीर में शराब को बैन किया जाए। उन्होंने धार्मिक स्कॉलरों से कहा कि वे शराब के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर अभियान चलाएं और लोगों को इस तरफ जागरूक करें। गिलानी ने कहा कि इस बुराई के प्रति लोगों को जागरूक करना एक सहासिक कदम होगा।


कट्टरपंथी नेता गिलानी ने कहा, हैरानगी की बात है कि इस संदर्भ में विधानसभा में एक निजी बिल पर सदस्यों ने कहा की अगर शराब पर बैन लगता है  तो इससे राजस्व पर असर पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश के अन्य चार राज्यों में शराब पर बैन है और इस पर उन राज्यों ने राजस्व नुकसान का कोई हवाला नहीं दिया और न ही कोई भूख और गरीबी से मर रहा है। गौरतलब है कि बिहार, गुजरात, नागालैंड और केरल में शराब पर प्रतिबंध है।
 

Advertising