दबाव बनाकर GDP के आंकड़े बदलवाती है मोदी सरकार, फर्जी हैं सब: सुब्रह्मण्यम स्वामी

Monday, Dec 25, 2017 - 02:18 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर जुबानी हमला बोला है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि सरकार ने केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सी.एस.ओ.) के अधिकारियों पर बेहतर आर्थिक आंकड़े देने के लिए दबाव बनाया था जिससे यह दिखाया जा सके कि नोटबंदी का अर्थव्यवस्था और जी.डी.पी. पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने इन आंकड़ों को फर्जी बताया है। स्वामी के इस आरोप से मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

सुब्रह्मण्यम स्वामी शनिवार को अहमदाबाद में चार्टर्ड अकाऊंटैंट के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर सी.एस.ओ. के अधिकारियों पर अच्छे आंकड़े देने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। सुब्रह्मण्यम का यह बयान ऐसे समय आया है जब वित्त मंत्री अरुण जेतली नोटबंदी और जी.एस.टी. के प्रतिकूल प्रभावों को लेकर जताई आशंका को खारिज कर चुके हैं।  

Advertising