अगस्ता वेस्टलैंड मामला: आरोपी गौतम खेतान की ED हिरासत 6 दिन और बढ़ी

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने कथित रूप से काला धन रखने और धनशोधन के एक नये मामले में अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के आरोपी वकील गौतम खेतान की ईडी की हिरासत बढ़ा दी। ईडी ने पिछले हफ्ते खेतान को ब्लैक मनी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।
PunjabKesari
 
खेतान ने शिकायत की थी कि वह ठीक से सो नहीं पा रहा है जिसके बाद अदालत ने एजेंसी को खेतान की चिकित्सा देखभाल करने के निर्देश दिये। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया कि वह  अवैध रूप से कई विदेशी खातों का संचालन कर रहा हैं और इस तरह से उसके पास काला धन और संपत्तियां है। इसके बाद अदालत ने उसे ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

PunjabKesari

आयकर विभाग द्वारा काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) एवं कराधान अधिनियम 2015 की धारा 51 के तहत उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किए जाने के आधार पर ईडी ने पीएमएलए के तहत खेतान के खिलाफ एक नया आपराधिक मामला दर्ज किया था। इससे पहले खेतान को अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित संलिप्तता के लिए सितंबर 2014 में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के आरोपपत्र में खेतान अगस्ता वेस्टलैंड करार के पीछे का दिमाग बताया गया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News