'दिल्ली खोलने' पर गौतम गंभीर का ट्वीट, डेथ वॉरंट साबित हो सकती है इतनी छूट

Tuesday, May 19, 2020 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में आज से ट्रांसपोर्ट समेत कई अन्य छूट दी गई है। इके साथ ही आज से दिल्ली में खान मार्केट में दुकानें भी खुलेंगी। दिल्ली सरकार के इस फैसले पर सांसद गौतम गंभीर और विजय गोयल ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। गंभीर ने कहा कि केजरीवाल सरकार का यह फैसला दिलेली के लिए डेथ वॉरंट साबित हो सकता है। गंभीर ने ट्वीट किया कि लगभग पूरी दिल्ली को एकदम खोल देना दिल्लीवालों का डेथ वॉरंट साबित हो सकता है। मैं दिल्ली सरकार से गुजारिश करता हूं कि इस फैसले पर बार-बार सोचें। एक गलत कदम और सब खत्म हो जाएगा।

वही विजय गोयल ने ट्वीट किया कि केजरीवाल को दिल्ली को बर्बाद करने से रोकना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एक तरफ केंद्र सरकार जी जान से लॉकडाउन के जरिए से कोरोना को रोकने में लगी है। दूसरी तरफ हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री को लॉकडाउन में इतनी चीजें खोलने की जल्दी क्या थी? धीरे-धीरे करके खोलते तो ज्यादा अच्छा था जिस तरह से घोषणाएं की गई हैं, डर है कि दिल्ली वुहान न बन जाए। बता दें कि आज लॉकडाउन में डील के बाद बसों आदि में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखी गईं।

Seema Sharma

Advertising