'मुफ्त सर्विस' पर गौतम गंभीर का AAP को जवाब, मैं तुम्हारे 'ढोंगी' CM जैसा नहीं

Wednesday, Jan 15, 2020 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया है साथ ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के ‘मुफ्त सर्विस’ के मुद्दे पर गौतम गंभीर पर साधे गए निशाने को लेकर ट्विटर वॉर शुरू हो गई है। गंभीर ने भी ट्वीट के जरिए जवाब दिया कि वे अरविंद केजरीवाल के जैसे नहीं हैं जो सरकारी सुविधा का फायदा लेते हैं। बुधवार को AAP के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर गौतम गंभीर फ्री सर्विस के खिलाफ हैं, तो उन्हें सांसद के तौर पर मिलने वाली 50 हजार यूनिट बिजली को भी सरेंडर कर देना चाहिए, यह पूरी तरह से ढोंग है।

गंभीर ने भी AAP नेता के इस आरोप पर तुरंत जवाब देते हुए ट्वीट किया कि मैंने यह कभी भी नहीं कहा कि गरीबों को मुफ्त में सुविधा नहीं देनी चाहिए लेकिन जो लोग इस सुविधा को अफॉर्ड कर सकते हैं वो कुछ चार्ज तो दे सकते हैं। गंभीर ने ट्वीट में लिखा कि और हां बता दूं कि मैंने पिछले आठ महीने में सरकार की एक भी सुविधा का फायदा नहीं लिया है, आपके ढोंगी सीएम की तरह जो पिछले पांच साल से टैक्सपेयर्स के पैसों पर अपना प्रचार करने में जुटे हैं। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। वे इन दिनों दिल्ली चुनाव प्रचार में काफी एक्टिव हैं। बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।

Seema Sharma

Advertising