संयुक्त राष्ट्र में आतंकियों के रोल मॉडल की तरह बोल रहे थे इमरान खान: गंभीर

Monday, Sep 30, 2019 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में यूएन में हमने एक पूर्व खिलाड़ी को बोलते हुए देखा। वह ऐसे बोल रहे थे जैसे आतंकवादियों का रोल मॉडल बोलता हो। 




गंभीर ने कहा, खिलाडिय़ों को लोगों का रोल मॉडल समझा जाता है। उनके अच्छे व्यवहार के लिए, टीम भावना के लिए, उनके मजबूत कैरेक्टर के लिए। हाल ही में हमने यूएन में एक पूर्व खिलाड़ी को बोलते हुए सुना। वह आतंकवादियों के रोल मॉडल की तरह बोल रहे थे। खेल समुदाय को इमरान खान का बहिष्कार करना चाहिए।

इससे पहले भी गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर निशाना साधते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए लंबे भाषण को लेकर इमरान को आड़े हाथों लिया था। गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, 'हर देश को 15 मिनट का समय दिया गया था। इसमें कोई क्या करता है, यह उसका चरित्र और बौद्धिकता बताता है। नरेद्र मोदी ने जहां शांति और विकास की बात की वहीं पाकिस्तानी सेना की कठपुतली ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी। यह वही शख्स है, जिसने कश्मीर में शांति को बढ़ावा देने की बात कही थी।
 

Anil dev

Advertising