गौतम गंभीर ने दी केजरीवाल को बहस करने की चुनौती, पर रखी यह शर्त

Wednesday, May 08, 2019 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बहस की चुनौती दी है। हालांकि गंभीर ने इसके लिए एक शर्त रखी है। गंभीर ने कहा कि अफवाह उड़ाई जा रही है कि मैं डिबेट करने से डरता हूं लेकिन सच तो यह है कि गौतम वो शख्स है जो पाकिस्तान से नहीं डरता वह डिबेट से क्या डरेगा। गंभीर ने कहा कि मैं केजरीवाल को बहस की चुनौती देता हूं लेकिन साथ ही उन्होंने शर्त रखी। गंभीर ने शर्त रखी कि केजरीवाल को जितना समय राजनीति में हो गया है उससे आधा का समय मुझे राजनीति के लिए दिया जाए, इसके लिए जनता समय और जगह तय करे।

गंभीर ने कहा कि मुझे अभी राजनीति में आए कुछ ही दिन हुए हैं और मुझे अभी जनता के लिए काम करने का मौका भी नहीं मिला है। गंभीर ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ डिबेट, धरना और ड्रामा करने में ही अच्छे हैं पर काम के नाम पर कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि AAP कई बार मेरा नामांकन रद्द करने की बात कह चुकी है। कभी मुझ पर दो आईडी कार्ड का आरोप लगाया जाता है तो कभी कहा जाता है कि मैं 240 दिन विदेश में ही रहता हूं। उल्लेखनीय है कि गौतम कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

Seema Sharma

Advertising