कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार के साथ आए गौतम गंभीर, भेजे 1000 PPE किट

Friday, Apr 10, 2020 - 06:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ मिलकर जंग लड़ रहा है। तमाम राजनीतिक दल इस लड़ाई में एक साथ आ चुके हैं। क्रिकेटर से सांसद बने गौतम ने भी दिल्ली के सीएम केजरीवाल के कहने पर उनका सहयोग किया है।

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने बताया, "केजरीवाल जी ने हमसे 1000 PPE किट की मांग की थी, हमने अपनी फाउंडेशन से 1000 किट LNJP अस्पताल में भेज रहे हैं। अगर उनको 1000 किट और चाहिए वे भी हम उनको देंगे। हम अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए भी काम कर रहे हैं।"

इसके अलावा उन्होंने कहा कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थापित आश्रय गृह में पूर्ण स्वच्छता बनाए रखी जा रही है। अधिक COVID19 परीक्षण आयोजित किए जाने चाहिए। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से अबतक कोरोना वायरस के 720 मामले सामने आ चुके हैं। सूबे में इस बीमारी की वजह से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

Yaspal

Advertising