गौतम बंबावाले चीन में भारत के नए राजदूत नियुक्त

Friday, Oct 13, 2017 - 10:37 AM (IST)

बीजिंग: चीन में अनुभवी राजनयिक गौतम बंबावाले को  भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।  विदेश मंत्रालय ने गुरुवार रात यह घोषणा की। वह इस समय पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त हैं। मंत्रालय ने कहा कि 1984 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी बंबावाले के जल्द ही पदभार संभालने की उम्मीद है।

वह विजय गोखले की जगह लेंगे। चीन-भारत संबंधों को लेकर दक्षता प्राप्त बंबावाले ने अपनी विदेशी भाषा (सीखने के लिए) के रूप में मंदारिन का चयन किया था और 1985 से 1991 के बीच हांगकांग एवं बीजिंग में सेवा दे चुके हैं। वह बीजिंग में भारतीय दूतावास के उपप्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं।

Advertising