Gautam Adani ने बेटे की शादी पर किए 10,000 करोड़ रुपये का दान, हेल्थकेयर से लेकर शिक्षा तक होंगे ये बड़े काम
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 11:57 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह ने हाल ही में अहमदाबाद में पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह के बंधन में बंध गए। इस खास मौके पर गौतम अडानी ने समाज सेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 10,000 करोड़ रुपये का दान करने की घोषणा की। यह दान उनके परिवार की ओर से हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में होगा, जिसका उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को विश्वस्तरीय, किफायती सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
गौतम अडानी ने बताया कि उनका दान एक विशाल योजना के तहत होगा, जिसके द्वारा किफायती अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और K-12 स्कूलों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, रोजगार से जुड़ी शिक्षा और कौशल अकादमियों के नेटवर्क को भी बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि युवाओं को उच्च-स्तरीय वैश्विक कौशल हासिल हो सके। अडानी समूह का यह प्रयास विशेष रूप से देश के उन हिस्सों पर केंद्रित होगा, जहां स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं का अभाव है।
शादी की तस्वीरों और वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए गौतम अडानी ने कहा कि यह विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ अहमदाबाद में उनके प्रियजनों के बीच हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि यह एक छोटा और निजी समारोह था, जिसमें कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हो पाए थे। अडानी ने सभी शुभचिंतकों से इस बारे में खेद व्यक्त करते हुए जीत और दिवा के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने की अपील की।
गौतम अडानी के परिवार ने एक और पहल की घोषणा की, जिसमें जीत अडानी और दिवा शाह ने 500 दिव्यांग बहनों के विवाह के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया। इस पहल के तहत हर साल 500 दिव्यांग बहनों को शादी के लिए यह वित्तीय सहायता दी जाएगी, ताकि उन्हें भी समाज में सम्मान और सुखद जीवन मिल सके। गौतम अडानी ने इस कदम को एक पवित्र कार्य बताया और कहा कि यह कदम दिव्यांग बेटियों के जीवन में बदलाव लाएगा और उनके परिवारों को सशक्त बनाएगा।
At his son's wedding, Adani Group chairman Gautam Adani committed to 'seva' by donating Rs 10,000 crores for social causes. The larger part of his donation is expected to go into funding massive infrastructure initiatives in healthcare, education and skill development. These… https://t.co/jNpKC4wOtC
— ANI (@ANI) February 7, 2025
इससे पहले, जीत और दिवा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन ढोल की धुन पर पंजाबी भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए। इस सेलिब्रेशन में दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप मेहंदी भी शामिल हुए थे, और उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर संगीत और नृत्य का आनंद लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ, जिसमें दोनों का उत्साह और खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी।
अडानी परिवार द्वारा किए गए इस तरह के समाजसेवी कार्यों से यह साबित होता है कि उनका ध्यान न केवल व्यापार पर है, बल्कि वे समाज की भलाई के लिए भी काम कर रहे हैं। इस विवाह ने न सिर्फ एक खुशहाल जोड़े को उत्सव मनाने का अवसर दिया, बल्कि समाज के लिए बड़े पैमाने पर योगदान देने का भी एक बड़ा संदेश दिया है।