गौरी लंकेश मर्डर में मुख्य आरोपी की हुई पहचान, एसआईटी ने लिया हिरासत में

Friday, Mar 09, 2018 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे लगा है। पुलिस ने इस युवक को आरोपी करार देते हुए बताया कि एसआईटी ने नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है, यह युवक पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी है। बेंगलुरू मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के लिए एसआईटी के हवाले किया है।

आर्म्स एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार
एसआईटी के एक जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक नवीन कुमार को क्राइम ब्रांच की टीम ने 19 फरवरी को एक अवैध रिवॉल्वर और 15 कारतूस रखने पर आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान नवीन ने बताया कि वह चिकमंगलूर जिले के बिरूर कस्बे का रहने वाला है। जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिलने पर एसआईटी ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। एसआईटी ने आरोपी को गौरी लंकेश की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, गौरी लंकेश पत्रिके मैगजीन की संपादक थी। पिछले साल गौरी लंकेश की पांच सितंबर को घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। लंकेश पर कुल सात फायर किए गए थे। जिसमें उन्हें कुल तीन गोली लगी थीं। दो गोली उनके सीने पर और एक सिर पर लगी थी।    
 

Advertising