कर्नाटक के गृहमंत्री का दावा- जल्द पकड़े जाएंगे गौरी लंकेश के हत्यारे

Sunday, Nov 12, 2017 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने दावा किया है कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को कुछ हफ्तों में पकड़ लिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि विशेष जांच टीम (एसआइटी) हत्या मामले की जांच में जुटी हुई है। गृह मंत्री ने कहा कि किसने हत्या की मैं इस बारे में जान गया हूं धन्यवाद एसआइटी को जिसने जानकारी मुहैया कराई हैलेकिन मैं अभी इसे जाहिर नहीं कर सकता।

प्रेस क्लब बेंगलुरु की ओर से आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गौरी के हत्यारे कुछ हफ्तों में 100 फीसद पकड़े जाएंगे। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मतलब 1 या फिर 2 हफ्ते नहीं है, यह कुछ हफ्तों में होगा। रेड्डी ने मामले में कुछ सुराग जुटाने के बारे में नौ सितंबर को भी इसी तरह का दावा किया था। उन्होंने दोषियों को जल्द पकडऩे की आशा जताई थी। कर्नाटक सरकार ने आईजीपी (खुफिया) बीके सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की थी। राज्य सरकार ने गौरी की हत्या से जुड़ा सुराग देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की थी। बता दें कि 6 सितंबर को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसआईटी ने इस मामले में दो संदिग्धों के स्केच और सीसीटीवी फुटेज जारी किए थे। 

Advertising