‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार PM मोदी की संवेदनशीलता दिखाती हैः अमित शाह

Tuesday, Jun 30, 2020 - 09:51 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार कर गरीबों को नवंबर तक मुफ्त राशन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया है।

शाह ने आज अपने ट्विट संदेश में कहा ,‘‘ गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नरेन्द्र मोदी जी की करोड़ों गरीबों के प्रति संवेदनशीलता और उनके कल्याण के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है। कोरोना काल में भारत जैसे विशाल देश में कोई भी भूखा नहीं सोया इसका श्रेय मोदीजी की दूरदर्शिता और इस योजना के सफल क्रियान्वयन को जाता है।'' 

एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा ‘‘साथ ही मैं देश के मेहनती किसानों व ईमानदार करदाताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं जिनके परिश्रम व समर्पण से आज देशभर के गरीबों तक यह लाभ पहुंच रहा है।'' उल्लेखनीय है कि मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान इस योजना के आगामी नवम्बर के अंत तक विस्तार की घोषणा की थी। इसके तहत गरीब परिवारों के सदस्यों को हर महीने मुफ्त अनाज दिए जाने का प्रावधान है। 

Pardeep

Advertising