गंदगी से अटा पड़ा मेंढर का बस स्टैंड, दे रहा बीमारियों को न्यौता

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 04:20 PM (IST)

 जम्मू : मेंढर बस अड्डे की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। जहां एक तरफ मुख्य बस अड्डे पर हर जगह गंदगी के ढेर हैं वहीं   टूटी सडक़ें ,कीचड़  ने बस अड्डे पर बदबू फैला रखी है। बात सिर्फ यहीं आकर नहीं रूकती है बल्कि पेसेंजेर शेड है का आलम यह है कि  उसमें यात्री खड़ नहीं होते हैं बल्कि आवारा पशु बेठेते हैं।


गौरतलब है कि  मेंढर के मुख्य बस अड्डे का सालाना टैक्स ग्रामीण विकास विभाग लेता है और बस आड़े पर साफ सफाई और अन्य कार्य इसी विभाग की देख रेख में आते हैं परन्तु विभाग की लापरवाही बस  स्टैंड की हालत देखकर साफ पता चलती है।  लोगों ने भी तहसील प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है। बस अड्डे पर सेकड़ों की संख्या में यात्री आते हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है की यहाँ पर न तो कोई साफ सफाई है और न की कोई सफाई करने वला आता है। लोगों के अनुसार बस अड्डे की ऐसी दशा से पूरे मेंढर की सुन्दरता पर प्रश्र चिन्ह लग रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News