सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: जेल से भाग सकता गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, गृह मंत्रालय का पुलिस को अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में घिरे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर गृह मंत्रालय ने पुलिस को एक बड़ा अलर्ट जारी किया हैं। जिसमें बताया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई  जेल से भाग सकता है। बता दें कि इस समय लॉरेंस बिश्नोई  दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। 

वहीं आज सिद्धू मूसेवाला के गांव मानसा में अंतिम अरदास हुई जहां तमाम पंजाबी सेलेब्स सिंगर को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे। 

गौरतलब है कि 29 मई रविवार शाम सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी।  मानसा जिले के उनके गांव जवाहरके में हमलावरों ने मूसेवाला पर AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की। एक दिन पहले ही, शनिवार को पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाई थी और चार में से दो सुरक्षाकर्मी वापस बुला लिए गए थे। 

वहीं  सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ देर बादी ही इस मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है। पंजाब के डीजीपी वीके भावरा  ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि मूसेवाला की हत्‍या के लिए बराड़ और जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई जिम्‍मेदार हैं।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News