राजस्थान गैंगवार मामला: हमें नहीं पता इनके पीछे कौन सा गिरोह...सीकर में  6 आरोपियों की गिरफ्तारी पर बोले ADG

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 05:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  राजस्थान के सीकर में हुए गैंगवार मामले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी आज राजस्थान के एडीजी क्राइम रवि प्रकाश महेरदा ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस फायरिंग में हरियाणा के दो शूटर घायल हो गए।  उनका इलाज चल रहा है. सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। हमें नहीं पता कि इसके पीछे कौन सा गिरोह है।

बता दें कि राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर की कुछ लोगों ने शनिवार को सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी। सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राजू ठेहट की शनिवार सुबह लगभग सवा 10 बजे सीकर के पिपराली मार्ग स्थित उसके घर के दरवाजे पर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News