चाय की पत्ती से बना दिए गणेश, देखने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Wednesday, Sep 04, 2019 - 12:03 PM (IST)

गरियाबंद: देशभर में इन दिनों गणेश उत्सव की काफी धूम है। इस बार इको फ्रेंडली गणेश जी क डिमांड काफी है। कोई मिट्टी के तो कोई चॉकलेट आदि के गणपति घर ला रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भी अनोखे गणपति जी की स्थापना की गई है। गरियाबंद में गणेश उत्सव पर्व के दौरान एक गणेश उत्सव समिति ने अभूतपूर्व प्रयोग करते हुए इस बार चाय की पत्ती को गणेश प्रतिमा का रूप दे दिया है।

 

जिले के राजिम चौक स्थित न्यू आजाद गणेश उत्सव समिति के युवकों ने इस बार चाय पत्ती से निर्मित गणेश की प्रतिमा स्थापित की है। ये श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस समिति के युवक प्रतिवर्ष इस तरह के अनोखे प्रयास करते हैं।

Seema Sharma

Advertising