ओडिशा में दो साल तक मनाई जाएगी गांधीजी की 150 वीं जयंती

Tuesday, Sep 25, 2018 - 05:37 PM (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती इस साल दो अक्तूबर से दो साल तक मनाने का मंगलवार को निर्णय लिया। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें विपक्ष के नेता नरसिम्हा मिश्रा सहित अन्य भी उपस्थित थे।

पटनायक ने कहा कि उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में ‘अङ्क्षहसा’ शब्द शामिल करने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी ही महात्मा गांधी का एकमात्र लक्ष्य नहीं था। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधीजी के दो मंत्र - ‘सत्य और अङ्क्षहसा’ आज के समाज में भी प्रासंगिक हैं। 

shukdev

Advertising