गलवान में शहीद हुए सैनिकों के लिए शोकसभा में चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

Saturday, Jun 27, 2020 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे। शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेसी ने अजमेर में एक शोकसभा का आयोजन किया था जिसमें जमकर चले लात-घूंसे चले। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


जानकारी मुताबिक इस शोकसभा में शामिल हुए पार्टी के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि एक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई और खून भी निकलने लगा। मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव करना शुरू किया और काफी देर के बाद दोनों ने एक दूसरे को छोड़ा। वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने इन कार्यकर्ताओं को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखा इन्हें गलवान भेज दो इन दोनों को, आर्मी के काम आ जाएंगे। एक ने लिखा कौन इस कार्यक्रम का क्रेडिट लेगा इस बात पर एक दूसरे को मार रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

 

Anil dev

Advertising