गलवान में फिर भारत को धोखा दे रहा है चीन, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ बड़ा खुलासा (VIDEO)

Monday, Jun 29, 2020 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख के पास बॉर्डर पर हुए खूनी संघर्ष में देश के 20 जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद से ही पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है। इस घटना के बाद चीन एक तरफ जहां सीमा पर गतिरोध दूर करने के लिए भारत से कूटनीतिक और सैन्य बातचीत करने में जुटा हुआ है वहीं दूसरी ओर उसने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो, गलवान घाटी और कई दूसरे स्थानों पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है। सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात का खुलासा हुआ है। जिस जगह को लेकर 15 जून को भारतीय और चीनी सेना में खूनी संघर्ष हुआ था, वहां अब बड़ी संख्या में चीनी कैंप लग गए हैं।  पैंगोंग लेक में फिंगर 4 इलाके में इस वक्त चीनी सेना मौजूद है। फिंगर 4 के इलाके में चीनी सेना के टैंट, साजो-सामान, गाडिय़ां मौजूद हैं। फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 तक चीन ने एक रास्ता बना लिया है, जिसके जरिए वो आना-जाना कर रहे हैं। आईए देखते हैं यह खास रिपोर्ट। 

 

Anil dev

Advertising