गडकरी पंजाब, हिमाचल में करेंगे 5000 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

Saturday, Feb 23, 2019 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रविवार और सोमवार को हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब में करीब पांच हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजानाओं की आधारशिला रखेंगे। मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि गडकरी रविवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 4419 करोड़ रुपये की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

पंजाब को देंगे 500 करोड़ की सौगात
इसी तरह से वह पंजाब में इसके अगले दिन 500 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में हिमाचल प्रदेश की सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 154 पर 1572 करोड़ रुपये की लागत वाली 37 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन बनाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707 पर गुना फेडुजपुल में 1356 करोड़ रुपये की लागत से 104 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शामिल है।

हिमाचल को भी मिलेगा तोहफा
इसके अलावा हमीरपुर मंडी प्रखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 70 पर 1334 करोड़ रुपये की लागत से 110 किलोमीटर सड़क के निर्माण का काम शामिल है। इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी मौजूद रहेंगे। 

गडकरी सोमवार को पंजाब में 746 किलोमीटर लंबी दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें 581 करोड़ रुपए की लागत से बंगा से आनंदपुर साहेब तक 68 किलोमीटर लंबी सड़क को विकसित करना तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 44 पर फगवाडा में 165 करोड़ रुपये की लागत से ढाई किलोमीटर ऊपरगामी सड़क तथा भूमिगत मार्गों का निर्माण शामिल है।

 

Yaspal

Advertising