दिल्ली में डीजल टैक्सियों पर प्रतिबंध को हटाने का आग्रह करेगी सरकार: गडकरी

Monday, May 02, 2016 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में टैक्सी ड्राइवरों के विरोध प्रदर्शन से आवागमन व्यवस्था में अफरातफरी की स्थिति के बीच सरकार ने आज कहा कि वह उच्चतम न्यायालय से डीजल टैक्सियों पर प्रतिबंध के आदेश पर पुनर्विचार का आग्रह करेगी।   

 
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘सरकार से उच्चतम न्यायालय से इस फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह करने का फैसला किया है। इस प्रतिबंध से अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि हजारों की संख्या में टैक्सियां सड़कों से हट गई हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अंतर मंत्रालयी बैठक में यह फैसला किया गया। इस बैठक में गडकरी के अलावा भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते तथा पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भाग लिया। अदालत के आदेश के बाद प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई के विरोध में सैंकड़ों टैक्सी ड्राइवरों ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग 8 तथा रिंग रोड पर जाम लगा दिया था। 
Advertising