तुर्किये समेत जी20 प्रतिनिधि भुज में भूकंप पीड़ितों के स्मारक का करेंगे दौरा

Thursday, Feb 09, 2023 - 10:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जी20 के प्रतिनिधियों के एक समूह का 2001 के विनाशकारी भूकंप के बाद भुज में बनाए गए एक ऐतिहासिक स्मारक का शुक्रवार को दौरा करने का कार्यक्रम है। यह समूह पर्यटन के तहत अभी जी20 की पहली बैठक के लिए गुजरात में कच्छ के रण में है और प्रतिनिधियों में से तीन तुर्किये से हैं।

उनकी यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब कुछ दिन पहले तुर्किये तथा सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप में 19,300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी तथा हजारों इमारतें जमींदोज हो गयी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘पर्यटन कार्यकारी समूह की पहली बैठक सात फरवरी को शुरू हुई थी।

उस दिन तुर्किये तथा सीरिया में विनाशकारी भूकंप के कारण लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करने के लिए एक मिनट का मौन रखा गया।'' उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार को प्रतिनिधि भुज में स्मृति वन स्मारक का दौरा करेंगे जिसे 2001 के विनाशकारी भूकंप के बाद बनाया गया है।''

Parveen Kumar

Advertising