जी सैट-7 ए उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 06:20 PM (IST)

चेन्नई: आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से कल प्रक्षेपित किए जाने वाले भारत के संचार उपग्रह जीसेट- सात ए के की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार 26 घंटे की अवधि वाली उल्टी गिनती मंगलवार दिन में दो बजकर 10 मिनट पर शुरू हुई और इस संचार उपग्रह का बुधवार शाम चार बजकर 10 मिनट पर जीएसएलवी-एफ 11 के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा। 

प्रक्षेपण यान जीएसएएलवी- एफ 11 इस उपग्रह को भूस्थैतिक स्थानांतरित कक्षा (जीटीओ) में ले जाएगा और आनबोर्ड प्रोपल्शन सिस्टम की मदद से उपग्रह को अंतिम भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित कर दिया जाएगा। इस उपग्रह को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बनाया है और यह भारतीय क्षेत्र में केयू बैंड के जरिए संचार सुविधाओं को उपलब्ध कराएगा। इसका वजन 2250 किलोग्राम है और यह अंतरिक्ष में आठ वर्ष तक क्रियाशील रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News