जी-20 के प्रतिनिधियों ने भुज का दौरा किया, तुर्किये व सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिए जताया शोक

Saturday, Feb 11, 2023 - 12:26 AM (IST)

नई दिल्लीः जी-20 समूह के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को वर्ष 2001 में गुजरात में आए भूकंप की याद में भुज में बने स्मारक का दौरा किया तथा तुर्किये एवं सीरिया हाल ही में आए भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया। 

उल्लेखनीय है कि विश्व के प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के अंतर सरकारी मंच जी-20 का तुर्किये भी सदस्य है। तुर्किये के आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक अबतक देश में भूकंप से 19,300 लोगों के मारे जाने और करीब 77 हजार के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। 

वहीं, पड़ोसी सीरिया में 3,300 लोगों की जान गई है और 22 हजार के करीब घायल हुए है। जी-20 के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने सात से नौ फरवरी के बीच गुजरात के कच्छ के रण में पर्यटन के मुद्दे पर समूह की पहली बैठक में हिस्सा लिया।वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘शुक्रवार को वे स्मृति वन स्मारक गए, जिसका निर्माण 2001 के घातक भूकंप के बाद भुज में किया गया था। भुज स्मारक पर तुर्किये और सीरिया में भूकंप के पी़ड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।''

Pardeep

Advertising