छतरपुर के जिला अस्पताल में अनियमितताओं के चलते लोगों में रोष

Wednesday, May 23, 2018 - 06:16 PM (IST)

छतरपुर : जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल की तरफ से परिजनों को शव ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजन खुद शव को चादर में बांधकर चल दिए।

जानकारी के अनुसार, मृतक जिले के सटई थाना क्षेत्र के नंदगां गांव का रहने वाला है, जो तीन दिन से जिला अस्पताल में भर्ती था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार को शव ले जाने के लिए अस्पताल ने पर्ची दे दी, लेकिन 2 घंटे इंतजार करने के बाद भी शव ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला। इसी दौरान एक युवक आया और शव ले जाने के लिए 1500 रुपये की मांग करने लगा, बाद में सौदेबाजी कर 1200 रुपये में शव को ले जाने के लिए राजी हो गया। मृतक के परिजनों से साफ मना करते हुए कहा हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं। परिजनों ने शव को चादर बांधा और पैदल ही शव को लेकर जाने लगे।

मामले की जानकारी मीडिया को लगी तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में वाहन उपलब्ध कराया और मृतक के शव को गंतव्य तक पहुंचाया गया। मृतकों के परिजनों का कहना है अस्पताल में दलाली का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को दी जाएगी।

 

jyoti choudhary

Advertising