दक्षिणी दिल्ली के स्कूल से ईंधन टैंक बरामद, छात्रों की सुरक्षा खतरे में: सिसोदिया

Friday, Apr 26, 2019 - 10:50 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने ग्रेटर कैलाश-II के एक निजी स्कूल के भूमिगत तल से एक ईंधन टैंक मिलने के बाद छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डालने लिए स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश देते हुए कहा कि छात्र खतरनाक स्थिति में थे। उन्होंने कहा कि 2,500 लीटर डीजल टैंक से जब्त किया गया और उसे रेत से भर दिया गया है।

हालांकि स्कूल ने कहा है कि उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश की जानकारी नहीं है। स्कूल ने ईमेल की प्रतिक्रिया में कहा कि डीजल स्कूल की इमारत से अलग स्थान पर भूमिगत तल में रखा गया था। आप के ग्रेटर कैलाश के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली सरकार द्वारा भूमिगत तल में 2,500 लीटर डीजल बरामद किए जाने के बाद के. आर मंगलम स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के माता-पिता चिंता में हैं।''

 

Pardeep

Advertising