हवा में एयर इंडिया की फ्लाइट का फ्यूल हुआ लीक, पायलट की सूझबूझ से 150 यात्री सुरक्षित

Sunday, Jan 06, 2019 - 02:42 PM (IST)

कोलकाताः बैंकॉक से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-335 में देर रात तेल लीक के बाद उसकी कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करवानी पड़ी। विमान में 150 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट बैंकॉक से आ रही थी और इसने दिल्ली जाना था लेकिन विमान के तेल लीक होने पर इसे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया।

वहीं पायलट के मुताबिक एयर विमान जब हवा में था तभी उसकी दायीं तरफ के विंग से लीकेज शुरू हो गया जसके बाद उसने जल्दी से इसको कोलकाता में सुरक्षित लैंड करवाया।

विमान में फ्यूल लीकेज की खबर के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। घटना शनिवार रात करीब 10.30 बजे की है। लैडिंग के बाद सबसे पहले यात्रियों को बाहर निकाला गया।

Seema Sharma

Advertising