''भाजपा सरकार ने 61 लाख वाहनों को हटाने का अत्याचारी आदेश जारी किया है'', मनीष सिसोदिया ने बोला तीखा हमला
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के राजधानी में अधिक पुराने वाहनों में ईंधन भरने पर प्रतिबंध लगाने के हालिया आदेश को ‘मध्यम वर्ग पर एक और हमला' करार दिया। भाजपा सरकार ने इस कदम का समर्थन करते हुए इसे प्रदूषण नियंत्रण के अपने प्रयासों में एक आवश्यक प्रयास बताया है, जिसके बाद सिसोदिया का यह बयान आया है।
'भाजपा ने 61 लाख वाहनों को हटाने का अत्याचारी आदेश जारी किया'
सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा सरकार ने दिल्ली की सड़कों से 61 लाख वाहनों को हटाने का अत्याचारी आदेश जारी किया है। यह शासन नहीं, यह ‘फुलेरा की पंचायत' है। जिन परिवारों ने अपने वाहनों का ध्यान रखा है, उन्हें अब दंडित किया जा रहा है। यहां तक कि जो वाहन 10,000 किलोमीटर से भी कम चले हैं, उन्हें भी अयोग्य माना जा रहा है।”
सिसोदिया ने नीति के उद्देश्यों पर सवाल उठाते हुए पूछा, “इससे किसे फायदा होता है? वाहन निर्माताओं, कबाड़ कारोबारियों और नंबर प्लेट कंपनियों को। क्या यह संयोग है कि यह आदेश टैक्सी किराए में वृद्धि की अनुमति दिए जाने से ठीक पहले आया?” उन्होंने भाजपा पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा, “ उन्होंने (भाजपा ने) रातोंरात अध्यादेश लाकर उच्चतम न्यायालय की संवैधानिक पीठ के आदेश की अवहेलना की। अब वे कहते हैं कि वे दिल्ली के 61 लाख परिवारों की मदद नहीं कर सकते।”
बता दें कि एक जुलाई से दिल्ली में 15 वर्ष से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 वर्ष से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों में ईंधन भरने पर रोक लगा दी गई है। आदेश के मुताबिक, तय अवधि पार कर चुके चार पहिया वाहनों पर 10,000 रुपए और दो पहिया वाहनों पर 5,000 रुपए का जुर्माना शामिल है, साथ ही संभावित जब्ती और गाड़ी उठाकर ले जाने का शुल्क भी देना होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
'' बिहार को फिर से ठगने आ रहे हैं प्रधानमंत्री'', PM मोदी की सिवान रैली से पहले तेजस्वी का तीखा हमला

''मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था का बंटाधार किया'', जयराम रमेश बोले- प्रति व्यक्ति कर्ज 4.8 लाख रुपए हुआ
