नर्स से लेकर अकाउंट्स असिस्टेंट तक... 8256 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती डीईओ, नर्स, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंट्स असिस्टेंट, प्रोग्राम असिस्टेंट, सोशल वर्कर, फीमेल हेल्थ वर्कर समेत अन्य पदों के लिए की जाएगी है। आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 1 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

No. of vacancies: कुल 8256 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें विभिन्न पदों की संख्या इस प्रकार है:-

- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) - 2634

- नर्स - 1941

- ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर - 53

- डेटा एंट्री ऑपरेटर - 177

- प्रोग्राम असिस्टेंट - 146

- अकाउंट्स असिस्टेंट - 272

- फार्मा असिस्टेंट - 499

- सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर - 565

- सोशल वर्कर - 72

- हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर - 44

- मेडिकल लैब टेक्नीशियन - 414

- कंपाउंड (आयुर्वेद) - 261

- पब्लिक हेल्थ केयर नर्स - 102

- रिहैबिलिटेशन वर्कर - 633

Eligibility
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, बीकॉम, बीएससी, बीटेक, डिप्लोमा, बीएएमएस, सीए, और जेएनएम डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं।

Age Limit
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Selection Process
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) या ऑफलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा 2 से 13 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।

Salary
नियुक्ति के बाद, उम्मीदवारों को 13,150 रुपए से लेकर 22,150 रुपए तक का मासिक वेतन मिलेगा, जो पद के आधार पर अलग-अलग होगा।

Application Fee
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

Last Date for Application
आवेदन की अंतिम तिथि 1 मई 2025 है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे और उम्मीदवारों को sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन से पहले, उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News