चेन्नई में आपदा राहत अभ्यास में शामिल हुए भारत के मित्र देश

Saturday, Aug 03, 2019 - 05:34 PM (IST)

चेन्नई: भारत के मित्र देशों श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, नाइजीरिया, सिंगापुर, मलेशिया और आस्ट्रेलिया यहां आयोजित संयुक्त मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए। इस अभ्यास का आयोजन चेन्नई में पहली बार किया गया। इस वार्षिक अभ्यास का आयोजन तमिलनाडु और पुडुचेरी दोनों के लिए किया गया ताकि आपदा राहत अभियानों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं को और अधिक बेहतर बनाया जा सके तथा यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपदा की स्थिति में सभी एजेंसियां सामंजस्य के साथ काम करें।

नौसेना के अनुसार इस तीन दिवसीय (दो से चार अगस्त) अभ्यास का आधिकारिक उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। नौसेना के एक अधिकारी ने कहा,‘श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, नाइजीरिया, सिंगापुर, मलेशिया और आस्ट्रेलिया ने अभ्यास में पर्यवेक्षकों के तौर पर हिस्सा लिया और अपनी विशेषज्ञता साझा की।' उन्होंने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने यह अभ्यास इस वर्ष चेन्नई में कराने में रुचि दिखाई थी। विभिन्न एजेंसियों द्वारा शनिवार को इस अभ्यास के तहत राहत, मदद, प्रदूषण प्रतिक्रिया, खोज एवं राहत अभियान का प्रदर्शन किया गया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष इस अभ्यास का आयोजन कोच्चि में किया गया था। 

shukdev

Advertising