बर्फबारी ने किया मां वैष्णो देवी की पहाड़ियों का श्रृंगार, हेलीकॉप्टर और रोपवे सेवा रूकी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 12:40 PM (IST)

जम्मू : विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी की पहाडिय़ों ने एक बार फिर से बर्फ की ओढऩी ओढ़ ली है। मंगलवार को सुबह सवेरे से शुरू हुये ताजा हिमपात के बाद त्रिकुटा की पहाडिय़ां सफेद हो उठी हैं। अभी भी भवन और उसके आस-पास की पहाडिय़ों पर बर्फबारी जारी है। वहीं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भैरों घाटी रोपवे सेवा और कटरा से भवन के लिए हैलीकाप्टर सेवा को फिलहाल बंद कर दिया है।

PunjabKesari


जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात से ही भवन पर बर्फबारी हो रही है। माता के दर्शनों के लिए भवन पहुंचे यात्रियों में काफी उत्साह और खुशी की लरह देखी जा रही है। बर्फीली हवाओं से भवन मार्ग और भवन में काफी  ठंड हो गई है पर श्रद्धालुओं का उत्साह का कम होने का नाम नहीं ले रहा है। माता के जयकारों के साथ यात्रा जारी है। कटरा में भी सोमवार से बारिश जारी है। वहीं प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे एहतियात के साथ यात्रा करें क्योंकि मार्ग में बर्फ और बारिश से फिसलन बनी हुई है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News