कश्मीर में ताजा हिमपात, कई गांवों से संपर्क टूटा

Monday, Mar 08, 2021 - 03:11 PM (IST)

श्रीनगर: ताजा हिमपता के बाद नार्थ कश्मीर के कई गांवों सेसंपर्क टूट गया। सोमवार को मौसम खराब होने से हुई बारिश और बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन हो गई और कश्मीर के करनाह, माच्छिल, तंगधार जैसे कई दूर-दराज गांवों का संपर्क आपस में टूट गया।


गुरेज संकटर में 1 जनवरी से ही यातायात बाधित है क्योंकि राजदार टाॅप और आस-पास के क्षेत्रों में कई फुट बर्फबारी हुई थी। जानकारी के अनुसार करनाह और कुपवाड़ा रोड पर बर्फबारी के बाद भी गाड़ियां सामान्य तरीके से चल रही हैं।  पुलिस के अनुसार रात को नार्थ कश्मीर में बर्फबारी हुई है। उनके अनुसार साधना टाॅप् औश्र जेड गली में 5 से 10 इंच तक बर्फ गिरी है। रास्तेसाफ करने का काम जारी है और जल्द ही आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।
 

Monika Jamwal

Advertising