कश्मीर में बारिश, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, दर्जनों गांवों का संपर्क कटा

Thursday, Mar 15, 2018 - 04:56 PM (IST)

श्रीनगर : ताजा बर्फबारी और बारिश के बाद नार्थ कश्मीर के दर्जनों गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। साधना टॉप, जेड गली, फिरकियान और राजदान पॉस पर पिछले चौब्बीस घंटे से अच्छी बर्फबारी हुई है। वहीं कुछ इलाकों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है। प्रशासन ने कुपवाड़ा, चौकीबल, तंगधार, बारामूला, गुलमर्ग, फिरकियान, गुरेज, बांडीपोरा आदि क्षेत्रों में लोगों को जाने से मना किया है।


कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलकों में बर्फबारी हुई है। वहीं साधना पास, फिरकियान और जेड गली को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस कंट्रोल के अनुसार बर्फबारी के कारण सडक़ मार्ग पर फिसलन हो गई है। वहीं पॉस बंद होने के कारण कई गांवों का संपर्क कट गया है। 
 

Advertising