चमोली में हुई ताजा बर्फबारी,बर्फ में ढके नजर आए बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंट साहिब

Monday, Oct 10, 2022 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बद्रीनाथ, केदारनाथ और यहां हेमकुंट साहिब में रविवार लगातार दूसरे दिन हिमपात हुआ जिसके बाद प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को मौसम में सुधार होने तक आगे की यात्रा पर नहीं बढ़ने की सलाह दी है। उत्तराखंड के चमोली में लगाता दो दिन से भारी बर्फबारी हो रही है।

 

हेमकुंट साहिब  गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कहा कि दो दिनों के लगातार हिमपात से हेमकुंट साहिब में एक फुट तक बर्फ जमा हो गई है जिससे तापमान नीचे लुढ़क गया है। यह सिख धर्मस्थल सोमवार को शीतकाल के लिए बंद हो जाएगा। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यहां बताया कि बद्रीनाथ और केदारनाथ में भी बर्फबारी हो रही है तथा चमोली एवं रुद्रपयाग जिलों के निचले इलाकों में वर्षा हुई है।

Seema Sharma

Advertising