बर्फबारी से गुलजार हुआ J&K, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद

Saturday, Nov 03, 2018 - 11:50 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से विभिन्न स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बर्फवारी से मौसम सुहावना हो गया। वहीं हिमपात के कारण लद्दाख क्षेत्र का संपर्क कश्मीर घाटी से कटा हुआ है। यह तीसरा दिन है जब इस क्षेत्र में जोरदार बर्फबारी हो रही है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात जोरदार बर्फबारी हुई और औैर इसकी वजह से शनिवार को यातायात स्थगित कर दिया गया है। 

 

सोनमर्ग में मंगलवार से ही रोके गए हैं आवश्यक सामग्री के ट्रक
मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिलेे के सोनमर्ग में मंगलवार से ही आवश्यक सामग्री को ले जा रहे ट्रकों तथा तेल टैंकरों को रोक कर रखा गया है। इसी तरह कश्मीर जाने वाले खाली ट्रकों और तेल टैंकर भी जोजिला की दूूसरी तरफ द्रास, कारगिल और मीनमार्ग में फंसे हुए हैं। पुलिस के अधिकारी ने बताया, ''कश्मीर जाने वालेे वाहनों को सुबह जाने की अनुमति दी जा रही है और और यहां से जोजिला की तरफ दोपहर बाद ही वाहनों को भेजा जा रहा है तााकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।''

 

राष्ट्रीय राजमार्ग और ऐतिहासिक मुगल रोड बंद
कश्मीर को पूरे देश से जोडऩे वाला 300 किमी लंबी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण शनिवार को बंद रहा। ऐतिहासिक मुगल रोड पर भारी बारिश के बाद बर्फबारी और सड़क पर फिसलन के कारण आज लगातार तीसरे दिन भी इसे बंद रखा गया। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव पाण्डे ने आज सुबह ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज सुबह भारी बर्फबारी के कारण पीर की गली में फंसे लगभग 60 ट्रक चालकों को भारतीय सेना ( 6 सेक्टर, 16 आरआर) रोमियो फोर्स की मदद से बचाया गया।’’

Monika Jamwal

Advertising