राहुल गांधी बोले, भारत को सभी भेदभावों से मुक्त करना ही डॉ. आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि

Sunday, Dec 06, 2020 - 11:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर कहा कि दलित आदर्श को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एकमात्र सच्चा रास्ता भारत को सभी प्रकार के भेदभावों से मुक्त करने की दिशा में काम करना है। भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं दलित आदर्श आंबेडकर का 6 दिसंबर, 1956 को निधन हुआ था। राहुल ने ट्वीट किया कि आज हम राष्ट्र निर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद कर रहे हैं। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का एकमात्र सच्चा रास्ता भारत को सभी प्रकार के भेदभावों से मुक्त करने की दिशा में काम करना है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका योगदान यह देश कभी नहीं भूलेगा।

Seema Sharma

Advertising