इस बस स्टैंड पर अगले महीने से मुफ्त Wi-Fi, आप भी लें मज़ा

Thursday, Nov 24, 2016 - 03:21 PM (IST)

चंडीगढ़ : अगले महीने से सेक्टर - 43 अंतरराज्यीय बस स्टैंड में फ्री वाई फाई सुविधा शुरू हो सकती है। 43 बस स्टैँड पर वाई फाई जोन का ट्रायल बीते जून माह में किया गया था। जो सफल नहीं हो पाया था। स्पीड ठीक न होने के कारण वाई फाई सुविधा शुरू नहीं की गई। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से वहाँ वाई फाई को सही स्पीड में चलाने की कोशिश की जाएगी। 

30 मिनट तक फ्री  वाई-फाई :
बस स्टैंड पर वाई फाई की यह सुविधा  लोगाें को 30 मिनट तक फ्री मिलेगी। इसके बाद के उपभोक्ता से चार्ज वसूला जाएगा। वाईफाई के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और आईटी डिपार्टमेंट की ओर से बीएसएनएल से संपर्क साधा गया है। इसके बाद ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर, बीएसएनएल  इंजीनियर और अन्य आईटी एक्सपर्ट सेक्टर 43 बस स्टैंड का दौरा कर वाई फाई  शुरू करने का प्रयास करेंगे।
 

Advertising